BCCIBreaking NewsCricketMumbaiPositive Newsजालंधरदेश-विदेशनई दिल्लीपंजाबफीचर्सराज्य समाचार

ई साल कप नम दे: 18 नंबर की जर्सी 18 साल बाद चैंपियन… फाइनल में फेयरलेस क्रिकेट नहीं खेल पाई पंजाब

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। ई साला कप नम दे… बाट ए मूमेंट फार 18 नंबर जर्सी, विराट एंड आरसीबी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपना पहला IPL जीता,18वें सीजन में 8वां चैंपियन मिला; 191 रन चेज कर रहा पंजाब 6 रन से हारा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपना पहला टाइटल जीत लिया है। टीम ने मंगलवार को खेले गए फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराया। इसी के साथ 18वें सीजन में IPL को 8वां चैंपियन मिला।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 191 रन का टारगेट चेज कर रही PBKS 184 रन ही बना सकी। बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली ने 35 गेंद पर 43 रन बनाए। जितेश ने तेज बल्लेबाजी की और 240 के स्ट्राइक रेट से 10 गेंद में 24 रन बनाए।

क्रुणाल पंड्या ने 17 रन देकर 2 विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार ने भी 2 विकेट लिए। पंजाब से अर्शदीप सिंह और काइल जैमिसन ने 3-3 विकेट लिए।

RCB की टीम IPL इतिहास की आठवीं चैंपियन बनी है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (5 बार), मुंबई इंडियंस (5 बार), कोलकाता नाइट राइडर्स (3 बार), राजस्थान रॉयल्स (1 बार), डेक्कन चार्जर्स (1 बार), सनराइजर्स हैदराबाद (1 बार) और गुजरात जायंट्स (1 बार) चैंपियन बनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *