Breaking Newsग्रेट ब्रिटेनजम्मू और कश्मीरजालंधरदेश-विदेशधर्म-कर्मपंजाबफीचर्स

आतंकवादियों को पकड़कर श्रीनगर के लाल चौक में फांसी पर लटकाना चाहिए: एडवोकेट नईम खान

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। पिछले दिनों पहलगांव में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ सेंटर ऑफ़ मुस्लिम पंजाब ईदगाह शाही जामा मस्जिद गुलाब देवी रोड जालंधर व मुस्लिम संगठन पंजाब की तरफ से शुक्रवार को जालंधर में आतंकवाद का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया और आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा कर पुरजोर तरीके से हमले की निंदा की गई।

इस मौके पर सेंटर ऑफ़ मुस्लिम पंजाब ईदगाह जामा मस्जिद गुलाब देवी रोड जालंधर व मुस्लिम संगठन पंजाब के प्रधान नईम खान एडवोकेट ने कहा कि यह आतंकवादी हमला जो आम लोगों पर किया गया वह एक कायरना हमला था उसने हर भारतीय को बहुत पीड़ा पहुंचाई है और हर एक भारतीय इस दुख की घड़ी में हमले में शहीद हुए तमाम लोगों के परिवार वालों के साथ खड़ा है।

एडवोकेट खान ने सरकार और सुरक्षा एजेंसियों से अपील की है कि जिन दहशतगर्दो ने इस हमले को अंजाम दिया है उनको जल्द से जल्द पड़कर लाल चौंक श्रीनगर में फांसी पर लटकाना चाहिए ताकि कोई भी भारत की तरफ आंख उठाकर ना देख सके।

हमले की कड़ी निंदा करते हुए उन्होंने देश के लोगों से अपील की है कि हमें आपसी भाईचारा बना कर रखना है जिन लोगों ने यह हमला किया है उनका कोई धर्म नहीं है क्योंकि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता आतंकवाद सिर्फ आतंकवाद होता है उसका इंसानियत से कोई लेना-देना नहीं होता हम सब आपस में प्यार मोहब्बत बना कर रखें ताकि आतंकियों की साजिश को हम नाकामयाब कर सके।

हमें आपस में मिलजुल कर भारत को मजबूत करना है और जो साजिश पड़ोसी मुल्क के द्वारा भारत को कमजोर करने के लिए रखी गई है उसको किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने देना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *