जालंधर विजिलेंस ने दस लाख की रिश्वत लेते सीए को किया गिरफ्तार, C-GST अधिकारी को देने के लिए ली जा रही थी रिश्वत
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। विजिलेंस ने जालंधर में तैनात एक सीजीएसटी अधिकारी की ओर से कथित तौर पर 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) गुरसेवक सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

जालंधर निवासी एक फर्म के मालिक की शिकायत के बाद यह गिरफ्तारी की गई। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने वीबी से संपर्क कर आरोप लगाया है कि उक्त चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) ने उसकी फर्म के खिलाफ सीजीएसटी अधिनियम के तहत की जा रही जांच में लाभ पहुंचाने के लिए उक्त सीजीएसटी अधिकारी की ओर से उससे 30 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।
इस शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद विजीलैंस ब्यूरो के उड़नदस्ते ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया, जिसके दौरान उक्त आरोपी सी.ए. को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर 10 लाख रुपए लेते समय रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
उक्त सी.ए. के खुलासे के बाद उक्त अधिकारी की भूमिका की जांच की जा रही है। इस सम्बन्ध में उक्त आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम की धारा 7 और 7ए तथा बी.एन.एस. की धारा 61(2) के अन्तर्गत विजीलैंस ब्यूरो के पुलिस स्टेशन, उड़नदस्ता-1, पंजाब, मोहाली में एफ.आई.आर. नं. 17 दिनांक 30-05-25 को दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी को कल सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा तथा इस मामले की आगे की जांच जारी है। यह पहली बार है कि पंजाब विजिलेंस ने एक सीए को गिरफ्तार किया है।