अकाली नेता ने वाहवाही के लिए लगाए थे आप नेत्री पर आरोप… झूठे आरोपों पर क्या होगी कार्रवाई?
आरोपी का खुलासा- एक रुपया किसी को नहीं दिया क्योंकि वह तो किसी को जानता भी नहीं
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। बीते दिनों थाना सदर जमशेर के गांव समराय में अवैध तरीके से चलाए जा रहे नशा चढ़ा केंद्र को पुलिस ने बंद करवा कर 100 से ज्यादा युवकों को रिहा करवाया था। इसके बाद अकाली नेता एच एस वालिया ने डूबते राजनीतिक बजूद को बचाने के लिए आप नेत्री पर झूठे आरोप लगाकर सुर्खियां बटोरने की कोशिश की थी जो उन पर भारी पड़ सकती है।

उन्होंने आरोप लगाए थे कि आप नेत्री राजविंदर कौर थियाड़ा सेंटर संचालक युवक हर महीने 10 लाख रुपए लेती थी। लेकिन जब रविवार देर शाम पुलिस पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर मेडिकल करवाने सिविल अस्पताल पहुंची तो चौंकाने वाले खुलासे हुए।

पुलिस गिरफ्तार किए आरोपियों को सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने पहुंची तो मुख्य आरोपी सुख जौहल ने कहा कि मैं किसी को नहीं जानता, ना किसी को पैसे दिए। सेंटर अवैध था तो प्रशासन ने बंद करवा दिया। वह अपने दोस्तों के साथ नई जिंदगी रिहैब सेंटर चल रहे थे जिसके लिए चंडीगढ़ में लाइसेंस भी अप्लाई किया था लेकिन प्रशासन ने रिजेक्ट कर दिया। उन्हें पता नहीं था कि ऐसे सेंटर चलाना इल्लीगल है। वहीं कुछ राजनेता उन्हें फंसाने के लिए कई लोगों को पैसे देने के आरोप लगा रहे हैं लेकिन मैं तो दोनों को ही नहीं जानता। हमसे गलती हुई है लेकिन इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

वहीं मेडिकल करवाने पहुंचे एएसआई ने कहा कि आरोपियों को रिमांड पर लिया है। आप नेत्री पर झूठे आरोप लगाने वाले अकाली नेता एचएस वालिया पर कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि आरोपियों ने ऐसा कोई बयान दर्ज नहीं करवाया। अगर अकाली नेता के खिलाफ शिकायत होती है तो कार्रवाई करेंगे। वही मामले की जांच की जा रही है और इसमें जो भी शामिल होगा उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।